India vs West Indies, 2nd T20I : Virat Kohli and Kesrick Williams banter continues | वनइंडिया हिंदी

2019-12-08 231

Kesrick Williams won the second round of the duel on Sunday as he duel failed to live up to the expectations. Williams not only dismissed Virat Kohli but also gave him an interesting send off. The West Indies pacer dismissed the India skipper with a slower before coming up with an interesting gesture. Instead of telling anything to Kohli, Williams asked his teammates to remain silent.

एक बार फिर दूसरे टी20 मैच में दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब केसरिक विलियम्स ने कोहली से हिसाब चुकता किया. हालाँकि, केसरिक विलियम्स ने इस बार कोहली के नाम की पर्ची तो नहीं फाड़ी. मगर, आउट करने के बाद चुप रहने की सलाह दी. केसरिक विलियम्स इस मैच में कोहली से पंगा नहीं लेना चाहते थे. इसी कारण उन्होंने कोहली को आउट करने के बाद चुप्पी साध ली. आपको बता दें, केसरिक विलियम्स की एक गुड लेंथ पर आगे बढे. और हल्के से दूसरे स्लिप की ओर खेलना चाहते थे.

#KesrickWilliams #ViratKohli #TeamIndia